हिमाचल की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने तीन कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए फिर से लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसानों को खुद इन कानूनों को वापस लाने की मांग सरकार से करनी चाहिए. कंगना के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है और कहा है कि कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी.
Breaking!🚨
Three Farm Laws which are repealed should be brought back.
~ BJP MP, Kangana Ranaut.
She is taking revenge against BJP for Postponing her movie "Emergency" just before Haryana elections 😂🙌 pic.twitter.com/eIntiBHqNO
— Veena Jain (@DrJain21) September 24, 2024
दरअसल, कंगना अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंची थीं. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बीजेपी के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि किसानों के जो हितकारी घाटे हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए किसानों को भी चाहिए वे अपनी आवाज को उठाएं. क्योंकि वे देश के अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी बात रखने के लिए आगे आना चाहिए.
उन्होंने तीनों कृषि कानून फिर से लागू करने की मांग करते हुए कहा, “किसानों के जो कानून हैं, जो वापसी ले लिए गए थे, मुझे लगता है कि वो फिर से लाने चाहिए. हो सकता है मेरा ये बयान विवादित हो जाए. लेकिन मुझे लगता है कि किसानों के हितकारी कानून वापस आने चाहिए. और किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए, ताकि जैसे बाकी जगह समृद्धि हो रही है, किसानों की समृद्धि में भी ब्रेक नहीं लगना चाहिए. देश के विकास में किसान मजबूती के मुख्य स्तंभ हैं. मैं चाहती हूं, हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि वे (किसान) खुद अपील करें और सब किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कानून वापस मांगें.”
कांग्रेस ने किया पलटवार
किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए
:- BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही
देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए.
अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं.
कांग्रेस किसानों के साथ है.… pic.twitter.com/O5N8kqQHT4
— Congress (@INCIndia) September 24, 2024
कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर कंगना के बयान वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए. BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए. अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं. कांग्रेस किसानों के साथ है. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें.”