Vayam Bharat

अल्लाह-ओ-अकबर, जय फिलिस्तीन… संसद में ओवैसी की शपथ पर हंगामा, आपत्ति के बाद कार्यवाही से हटाया गया शब्द

लोकसभा में ओवैसी की शपथ ग्रहण के बाद मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. सदस्यों को ओवैसी द्वारा शपथ ग्रहण के बाद जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति थी. हंगामा होने पर पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे कार्यवाही से निकालने की बात कही. इसके बाद ही सदस्य शांत हुए.

Advertisement

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संसद में शपथ ली. शपथ लेने के बाद तकरीबन 15 बजकर 11 मिनट पर ओवैसी ने ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन…. कहा. इस पर सांसद शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाया. इसके बाद संसद में अन्य सदस्यों ने भी जय फिलिस्तीन कहे जाने पर आपत्ति जताई. विवाद बढ़ता देख पीठ पर बैठे राधा मोहन सिंह ने इसे रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दिया.

https://www.instagram.com/reel/C8ounNGSmHh/?utm_source=ig_web_copy_link

उर्दू में ली शपथ

ओवैसी ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ उर्दू में ली, जब पीठ से उनका नाम पुकारा गया तो सदन में भारत माता की जय के नारे लगे, इसके साथ ही कुछ सांसदों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. जब ओवैसी शपथ ग्रहण करने के लिए डायस पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले जय भीम का नारा दिया. इसके बाद उन्होंने उर्दू में शपथ ली. इसके बाद फिर, जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा.

Advertisements