इलाहाबादिया विवाद: आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट में दी दस्तक, FIR रद्द करने की मांग

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में शामिल मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने कोर्ट से गुवाहाटी में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने या उसे मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की है. चंचलानी असम में दर्ज मामले में नामजद व्यक्तियों में से एक हैं. दायर याचिका में चंचलानी ने असम के गुवाहाटी में साइबर थाने में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का रिक्वेस्ट किया है.

Advertisement

याचिका में कहा गया है असम में दर्ज प्राथमिकी संख्या 03/2025 रद्द की जाए और इस प्राथमिकी को मुंबई पुलिस थाने नोडल साइबर, मुंबई में ट्रांसफर की जाए. आशीष चंचलानी की याचिका पर आज सुनवाई होगी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ मामले की सुनवाई करेगी.

Ads

इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी से हुई थी. उन्होंने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछे, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी. सोशल मीडिया पर आलोचना बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी, लेकिन अब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली है.

रणवीर इलाहाबादिया को सायबर पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए 2 समन और खार पुलिस ने 3 समन भेजा है लेकिन रणवीर अब तक किसी भी जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने रणवीर को समन भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने 24 फरवरी को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है.

साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 अन्य लोगों की पहचान करने का दावा किया है। इनमें राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल सहित कई मेहमान शामिल हैं. इसके अलावा इस शो में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा जैसे जाने-माने कंटेंट क्रिएटर्स भी नजर आए थे. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

Advertisements