AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सोमवार को दिल्ली CM हाउस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार ने मारपीट की. यह दावा भाजपा के IT सेल के चीफ अमित मालवीय ने किया है.
उन्होंने कहा कि AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ CM केजरीवाल के PA विभव कुमार ने मारपीट की है.
ये घटना CM हाउस में हुई, लेकिन कोई आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. दोपहर 4 बजे तक ना दिल्ली महिला आयोग (DCW), ना AAP ने इस घटना की पुष्टि की.
DCP (नॉर्थ) मनोज मीना ने बताया, ‘हमें सुबह 9:34 बजे एक PCR कॉल मिली जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ CM आवास के अंदर मारपीट की गई है. उसके बाद स्थानीय पुलिस और SHO ने कॉल का जवाब दिया. कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन सिविल लाइन्स आईं. इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है.’
https://twitter.com/ANI/status/1789967871767920799?t=mmxcyrRTcI3z6891cuRUAQ&s=19
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, CM हाउस से मालीवाल ने PCR कॉल की थी. कॉल के बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस स्थित CM हाउस पर पहुंची. हालांकि, मौके पर स्वाति नहीं मिली. जब पुलिस CM हाउस पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं.’
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कॉलर ने अपना नाम AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया. कॉल करने वाली महिला ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का PA विभव कुमार पीट रहा है. ये कॉल CM हाउस से की गई. प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है. PCR कॉल की सच्चाई क्या है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.
*भाजपा नेताओं ने कहा- ये शर्मसार करने वाली बात, पुलिस जांच करे*
• नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में, उनके उकसाने पर, उनके OSD ने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, उनके साथ दुर्व्यव्हार किया है…अगर ये सच है तो भाजपा इसकी निंदा करती है. ये शर्मसार करने वाली बात है और इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जवाबदेही बनती है कि अगर उन्हीं की पार्टी की एक महिला सांसद, उन्हीं की मौजूदगी में, उन्हीं के घर पर सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी.’
https://twitter.com/ANI/status/1789935668354748743?t=JX5K05Hef89lKskxpHPLtA&s=19
• भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1789900331297517843?t=i-D0M6QQLHq1Ipe9LRKp5A&s=19
• केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “एक महिला सांसद के ऊपर अगर इस तरह की बात हुई तो AAP के बाकी नेताओं को बोलना चाहिए. देश के जो बाकी बुद्धिजीवी जाग जाते थे, आज उन्हें भी जागकर बोलना चाहिए कि दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच करे… किसने पीटा, किसने पिटवाया, क्या कारण थे? और ये फूट कहां तक जाएगी जब अरविंद केजरीवाल 2 तारीख को फिर जेल जाएंगे.’
https://twitter.com/ANI/status/1789941771310448789?t=V4sjSsVU03eMVjS9FUnA5w&s=19
• घटना पर भाजपा प्रवक्ता शाज़िया इल्मी ने केजरीवाल के पीए को ‘दुष्ट’ करार दिया. उन्होंने कहा कि वह राजधानी में AAP के बारे में तबसे सबकुछ जानती हैं जब वे खुद पार्टी सदस्य थीं. इल्मी ने कहा कि AAP के भीतर गंदगी है और मैं इसके बारे में सब कुछ जानती हूं क्योंकि मैं पहले पार्टी में थी. मैं जानती हूं कि AAP कैसे काम करती है. यह इस तरह की पहली घटना नहीं है.’