सरगुजा जिले के मैनपाट में आदिवासी समुदाय की बच्चियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। ग्राम केसरा के मांझी समुदाय की बच्चियों को लालच देकर एक महिला द्वारा चर्च ले जाने पर कुछ युवकों ने उसे रोका। युवकों ने बच्चियों को चर्च ले जाने को लेकर सवाल-जवाब किया तो महिला कोई जवाब नहीं दे पाई। बच्चियों को उनके परिजनों को बताए बिना ही चर्च ले जाया गया था। युवकों ने महिला एवं बच्चियों का वीडियो बनाया। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को मैनपाट के केसरा गांव की कुछ बच्चियों को आरती नाम की महिला चर्च ले गई थी। मैनपाट के पथरई में चर्च है, जहां बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में जुड़ते हैं। बरिमा में चर्च के लोगों के द्वारा प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। आरती नाम की महिला 6 बच्चियों के साथ बरिमा प्रार्थना सभा जा रही थी, तो सरभंजा गांव के कुछ स्थानीय युवकों ने महिला को रोका। युवकों ने महिला एवं बच्चियों से सवाल-जवाब किए,और इसका वीडियो बनाया।
युवकों ने रोककर बनाया वीडियो
पैसे देकर धर्मांतरण कराने का आरोप युवकों का कहना है कि आरोपी महिला पैसों और अन्य सुविधाओं का लालच देकर गरीब ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन करा रही थी। आरोप है कि यह महिला बच्चियों का माइंड वॉश कर उन्हें उनकी संस्कृति और परंपराओं से दूर कर रही थी। महिला ने बच्चियों को प्रार्थना सभा में ले जाने की जानकारी उनके परिजनों को भी नहीं दी थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मैनपाट के बरिमा गांव में हर रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित होती है, जिसमें आस-पास के गांवों से ग्रामीणों को बुलाया जाता है। आरोप है कि आदिवासी और मांझी समुदायों की सदियों पुरानी परंपराओं और संस्कृति को भी कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। माझी एवं मझवार समुदाय वर्षों से हिंदू धर्म में रहा है। माझी मझवार समाज की अपनी पहचान एवं सांस्कृति परंपराएं हैं।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग भाजपा नेता एवं मैनपाट के पूर्व मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय ने कहा कि मैनपाट के बरिमा, कुदारीडीह, सरभंजा, केसरा, नर्मादापुर, कुनिया रोपाखार, सपनादर में बड़ी संख्या में माझी, मझवार समाज के लोग निवासरत हैं जो सनातन धर्म को मानने वाले हैं।
इन आदिवासी समुदाय की बच्चियों को पैसों का लालच देकर ब्रेन वास किया जा रहा है। उन्हें प्रार्थनासभा तक लाने के लिए दिहाड़ी में लोग रखे जा रहे हैं। हम प्रशासन ने इसपर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियोंसे की जाएगी।