मऊगंज : जिले के ग्राम पंचायत कोलहा अंतर्गत विछरहटा गांव से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को मौके से पकड़ा, जिसे एक आदिवासी युवती के साथ संदिग्ध परिस्थिति में देखा गया था.युवक की पहचान विछरहटा निवासी के रूप में हुई है.
घटना के बाद से ही पीड़ित आदिवासी परिवार सहित कई ग्रामीण शाहपुर थाना परिसर में डटे हुए हैं. उनका आरोप है कि युवक ने युवती को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के उद्देश्य से अपने साथ ले जाने की कोशिश की. हालांकि, इस बीच थाना प्रभारी के पास एक “उपरी” फोन कॉल आने की बात भी सामने आई है, जिसके बाद पकड़े गए युवक के बचाव के प्रयास शुरू हो गए.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस पहले कार्रवाई को लेकर गंभीर दिख रही थी, लेकिन कॉल के बाद उनका रुख नरम हो गया. इसके चलते आक्रोशित आदिवासी समाज ने थाने में धरना देकर न्याय की मांग शुरू कर दी है.
शाहपुर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. युवती से भी पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया गया है.
फिलहाल, यह मामला क्षेत्र में तनाव का कारण बना हुआ है और आदिवासी समाज इस मुद्दे को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है. ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.