फतेहपुर : जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने ससुराल पक्ष पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने, पत्नी को अपने पास रोकने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं.पीड़ित कुलदीप कुमार ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित युवक कुलदीप का कहना है कि उसने 4 अप्रैल 2023 को प्रेम विवाह किया था.पत्नी अल्फिया के परिवार की सहमति से विवाह संपन्न हुआ। विवाह के बाद दोनों अलग निवास कर रहे थे और उनका वैवाहिक जीवन सामान्य था.बीते 2 अप्रैल को अल्फिया ने एक बेटे को जन्म दिया. लेकिन कुलदीप का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी सास फरीदा और साले सूफियान उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे.
कुलदीप ने बताया कि दबाव में आकर उसने अपने हाथ पर बने ‘ॐ’ के निशान तक को मिटवा दिया, जबरन खतना भी करवा लिया और करीब एक साल पहले धार्मिक रीति-रिवाज भी बदल लिए.बावजूद इसके, ससुराल पक्ष का दबाव लगातार बढ़ता गया.हाल ही में अल्फिया को डिलीवरी के बाद ससुराल वाले यह कहकर घर ले गए कि दो दिन में वापस भेज देंगे, लेकिन बाद में पत्नी को वापस भेजने से इनकार कर दिया.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और पत्नी-बच्चे से मिलने से रोक रहे हैं. युवक का कहना है कि उन्होंने उसके खिलाफ झूठा केस भी कर दिया है.