Vayam Bharat

छिरपानी मुक्तिधाम से खोपड़ी गायब होने का आरोप, आक्रोशित हुआ समाज,पुलिस जांच में जुटी

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में छिरपानी मुक्तिधाम में शव के जलने के बाद खोपड़ी गायब होने की शिकायत सामने आई है. इसमें मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने शव के साथ छेड़छाड़ और अनैतिक कार्यों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Advertisement

शवों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित छिरपानी मुक्तिधाम में लगातार शवों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत आ रही है. इसे लेकर समिति ने पहले भी शिकायत की थी.लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. समिति के सदस्यों का कहना है कि पहले भी कई परिवारों के साथ इस तरह की दिक्कत पेश आई है.जिसके कारण समाज काफी दुखी है.समिति के सदस्य ने अपील की है कि जो लोग भी अनैतिक कार्य श्मशान घाट में आकर करते हैं,वो स्वत: ही इस जगह को छोड़ दें.ताकि मुक्तिधाम की व्यवस्था बनाई जा सके.

मुक्तिधाम के आसपास मौजूद दुकानदारों का कहना है कि लगातार असामाजिक तत्वों का डेरा मुक्तिधाम में लगा रहता है. शराब और अन्य अनैतिक लोगों के आने के कारण विवाद की स्थिति पैदा होती है. विनोद उपाध्याय,दुकानदार

पुलिस ने कही जांच की बात : वहीं इस बारे में थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पुलिस के मुताबिक मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. सीसीटीवी और अन्य चीज खंगाली जा रही हैं. पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements