पटना के अस्पताल में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट का आरोप, मोबाइल छीनने और बंधक बनाने का दावा..

यूट्यूब की दुनिया को छोड़कर के राजनीति में अपना कदम रखने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप विवाद में है. मनीष कश्यप पर राजधानी के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानी पीएमसीएच में डॉक्टर के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. सोमवार को मनीष कश्यप और डॉक्टर के बीच झड़प में मारपीट की घटना सामने आई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस को अभी तक कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है.

Advertisement

मनीष कश्यप सोमवार को पीएमसीएच में गए हुए थे. मनीष कश्यप वहां एक मरीज की पैरवी के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने मोबाइल को निकाल करके पीएमसीएच में गड़बड़ियों को शूट करना शुरू कर दिया. एक महिला डॉक्टर ने जब इसे देखा तो उसने मनीष कश्यप को इस बात को लेकर के टोका और यह टोका टाकी बहस में बदल गई. इसी बीच जूनियर डॉक्टर का एक समूह मौके पर पहुंचा और उसने मनीष कश्यप के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.

मनीष को कमरे में किया बंद

बताया जा रहा है कि इसके बाद आक्रोशित जूनियर डॉक्टर ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट करने के बाद उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. साथ ही साथ उनके द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी मोबाइल से डिलीट करवा दिया. इधर मनीष कश्यप के साथ हुई पीएमसीएच में हुई बदसलूकी की घटना जैसे ही उनको समर्थकों को मिली वह सभी पीएमसीएच में पहुंच गए. देखते ही देखते पूरे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत

स्थानीय पीरबहोर थाने की पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. हालांकि, इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. कहा यह भी जा रहा है कि तकरीबन ढाई से तीन घंटे तक कमरे में बंद रहने के बाद मनीष कश्यप को छोड़ा गया और उनके चेहरे पर चोट के भी निशान है.बता दे कि मनीष कश्यप इसके पहले भी विवादों में रहे हैं.

दो साल पहले तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट के एक फर्जी वीडियो का मामला भी सामने आया था, जिसमें मनीष कश्यप के ऊपर केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद लंबे वक्त तक उनको जेल में रहना पड़ा था. करीब एक साल पहले मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया था.

Advertisements