अंबिकापुर पीजी कॉलेज में एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर परीक्षा थोड़ी देर पहले पोस्टपॉन्ड कर दिया गया. परीक्षा पोस्टपॉन्ड होने की खबर जैसे ही छात्रों को लगी वो नाराज हो गए. परीक्षा की तैयारी कर आए छात्र एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज के दफ्तर में पहुंच गए. नाराज छात्रों ने यहां जमकर हंगामा किया.
पेपर लीक होने का आरोप: छात्रों का कहना था कि पेपर लीक हुआ है और उसे ही छिपाने की कोशिश की जा रही है. जबकी कॉलेज के परीक्षा विभाग का दावा है कि ऐसी कोई भी बात सही नहीं है. पेपर लीक होने की कहीं कोई बात नहीं है. कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि एन्वॉयरमेंट लॉ का पेपर होना था लेकिन केन्द्राध्यक्ष के पास एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर डिस्पैच हो गया. इस गलती के कारण एग्जाम पोस्टपॉन्ड कर दिया गया.
शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज: अंबिकापुर के ऑटोनामस शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज में शनिवार को एलएलबी का पेपर होना था. इस बीच छात्र संगठन एन एस यू आई ने कालेज में हंगामा कर दिया और नकल कराने और पेपर लीक होने का आरोप लगाया. जिसके बाद छात्रों को सूचना दी गई की पेपर पोस्टपॉन्ड कर दिया गया है. परीक्षा पोस्टपॉन्ड होने की खबर कॉलेज में आग की तरह फैल गई. नाराज प्रदर्शन करने लगे.
फोर्थ सेमेस्टर का पेपर: इधर हंगामे के बीच कालेज के ऑटोनासम प्रभारी दीपक सिंह का कहना है की पेपर लीक होने का मामला नहीं है. आज जो फोर्थ सेमेस्टर के बच्चों का पेपर एन्वॉयरमेट लॉ का एग्जाम था लेकिन कन्फ्यूजन के कारण एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पेपर डिस्पैच हो गया. केंद्र के अध्यक्ष ने जब बंडल खोला था उसमें दूसरा पेपर निकला. हमें इसकी सूचना दी गई लेकिन उस समय ये संभव नहीं था कि पांच मिनट में जिस पेपर का एग्जाम था उसे डिस्पैच किया जाता. इसके चलते हमने परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया. अब 1 अगस्त को परीक्षा होगी.