भिंड में कथित पत्रकार पर युवती से रेप का आरोपः खुद को अविवाहित बताकर बनाए संबंध; न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, FIR दर्ज

भिंड जिले में एक कथित पत्रकार पर युवती को पत्रकारिता सिखाने के बहाने दो साल तक साथ रखने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी ने पीड़िता के न्यूड वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला थाना पुलिस के अनुसार, भिंड निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने 30 मई को थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया कि दो साल पहले मंगदपुरा निवासी कथित पत्रकार से उसकी मुलाकात हुई थी.

पत्रकारिता सिखाने के बहाने पहचान की

आरोपी ने स्वयं को पत्रकार बताया और उसे पत्रकारिता सिखाने की बात कही. इस पर मैं और मेरा परिवार राजी हो गया. इसके बाद मैं आरोपी के साथ कई जगह कवरेज करने जाती थी, इस दौरान उसका व्यवहार अच्छा था.

अविवाहित बताकर बनाए संबंध

आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा किया और माखनभोग होटल के ऊपर स्थित एक लॉज में कई बार संबंध बनाए. जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसने विरोध किया. इस पर आरोपी ने उसके न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

वीडियो वायरल करने की धमकी दी

आरोपी कई बार उसे सुसाइड करने की धमकी भी देता था. पीड़िता ने तंग आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बता. इसके बाद 30 मई को पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, आरोपी को पकड़ा और मोबाइल से अश्लील वीडियो फोटो जब्त किए. इसके बाद अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत ने बताया

” जांच में युवती द्वारा लगाए गए आरोपी की पुष्टि की गई. आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement