दिल्ली CM आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया. दावा किया जा रहा है कि यह सीएम आवास का है.
मारपीट के बाद स्वाति सोफे पर बैठी हैं. बिभव बाहर निकले और दिल्ली पुलिस की तरफ से तैनात सिक्योरिटी पर्सनल को अंदर भेजा. बिभव ने स्टाफ से कहा कि स्वाति मालीवाल को बाहर निकाला जाए. हालांकि, वयम भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में अपने सभी प्रोग्राम और रैली रद्द कर दी हैं. वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
*VIDEO में महिला और सिक्योरिटी स्टाफ के बीच की बातचीत*
*महिला:* आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* हां, सबको बता देना.
*महिला:* आप मेरे को DCP से बात करने दीजिए. मैं SHO सिविल लाइन से बात करूंगी.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* आप यहां नहीं कर सकते.
*महिला:* आपको जो करना है करो. तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी. अगर टच किया तो.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* आपसे हंबल रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
*महिला:* 112 पर कॉल कर दी है. पुलिस को आने दीजिए.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* पुलिस भी तो यहां तक नहीं आएगी न.
*महिला:* कुछ नहीं होगा. अब पुलिस अंदर आएगी. तमाशा होगा.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* बाहर चलिए मैडम.
*महिला:* उठाकर बाहर फेंक दो.
*सिक्योरिटी स्टाफ:* हम तो रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
*महिला:* ये गंजा साला
*सिक्योरिटी स्टाफ:* मैडम बाहर चलिए.
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.
https://x.com/SwatiJaiHind/status/1791384728849072243