Vayam Bharat

Sandhya theater case: मह‍िला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन गि‍रफ्तार, पति बोला- एक्टर की कोई गलती नहीं

हैदराबाद में हुए संध्या थियटर भगदड़ हादसे में एक महिला रेवथी की जान चली गई. इसका जिम्मेदार अल्लू अर्जुन समेत कई लोगों को ठहराया गया है. इसी के चलते 13 दिसंबर की सुबह एक्टर को चिक्कड़पल्ली स्थित पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्हें पुलिस स्टेशन पूछताछ के लिए लेकर गई. इसके बाद अल्लू अर्जुन की पेशी कोर्ट में हुई. जहां एक्टर को 14 दिन की कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया. पर अब मृतक के पति भास्कर का बयान सामने आया है.

Advertisement

मृतक के पति का बयान
इस पूरे मामले पर मीडिया के सामने भास्कर ने अपनी बात रखी है. भास्कर ने कहा- मुझे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में पता ही नहीं था. उनका इस पूरे मामले में कोई लेना-देना नहीं है. मेरी पत्नी की मौत वहां मची भगदड़ के कारण हुई है. मुझे पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. भास्कर के इस बयान से लगता है कि इस पूरे केस में नया मोड़ आने वाला है.

 

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी उनके घर से हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताई है. एक्टर ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें अपना नाश्ता खत्म नहीं करने दिया. एक्टर का कहना ये भी है कि पुलिस ने उन्हें सीधा उनके बेडरूम से उठाया लिया था. उन्हें अपने कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया. हालांकि एक वीड‍ियो सामने आया है ज‍िसमें एक्टर लिफ्ट में जाते दिख रहे हैं. जहां पहले अल्लू ने प्लेन टी-शर्ट पहनी थी, बाद में वो हुडी पहने बाहर आए. ज‍िस पर ल‍िखा था- फ्लावर नहीं फायर है.

क्या था मामला?
4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित संध्या थियटर में अल्लू अर्जुन पहुंचे थे. वो जानना चाह रहे थे कि आकिर उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ का कैसा रिएक्शन है? ऐसे में जैसे ही वो वहां पहुंचे, फैन्स की भीड़ उनसे मिलने को लेकर बेताब हुई. इस दौरान एक महिला रेवथी की भगदड़ में जान चली गई. अल्लू वहां से निकले और सीधा घर पहुंचे. अगले दिन सुबह में अल्लू के मैनेजर ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद एक्टर ने अपना स्टेटमेंट जारी किया औऱ बताया कि वो परिवार से मिलेंगे. साथ ही उनकी 25 लाख रुपये देकर मदद भी करेंगे. अल्लू ने अपना वादा निभाया. पर अब एक्टर इसी मामले में गिरफ्तार हो गए हैं. 14 दिन वो जेल में काटेंगे, लेकिन भास्कर का बयान तो कुछ और ही कहता नजर आ रहा है.

Advertisements