‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन की घर वापसी हो गई है. हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रात बिताने के बाद एक्टर घर लौट गए हैं. यहां उन्हें अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चों से मिलते देखा गया. पत्नी ने अल्लू अर्जुन को गले लगाया तो वहीं बच्चे पिता को देख खुश नजर आए. अब एक्टर के घर पर साउथ स्टार्स का तांता लगने लगा है. नागा चैतन्य, राणा दग्गुबाती समेत कई सितारे अल्लू अर्जुन से उनकी जुबली हिल्स स्थित घर पर मिलने पहुंच रहे हैं.
अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे सितारे
अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार पहुंचे. साथ ही फिल्म के प्रोड्यूसर वाई रवि शंकर और नवीन यरनेनी भी उनके साथ थे. एक्टर और डायरेक्टर की वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें बातचीत करते देखा जा सकता है. एक्टर नागा चैतन्य, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा भी अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे. सभी ने उन्हें गले लगाकर उनका हाल लिया. सुपरस्टार चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा कोणिदेल ने भी अल्लू अर्जुन से मुलाकात की.
क्या है पूरा मामला?
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यहां फिल्म देखने अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे. इस दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की जान चली गई थी. महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसी मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले की सुनवाई लोअर कोर्ट में हुई जहां अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल की सजा सुनाई गई. फिर मामला तेलंगाना हाई कोर्ट पहुंचा, जहां उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई.
हाई कोर्ट की कॉपी जेल प्रशासन तक न पहुंचने के चलते अल्लू अर्जुन को शुक्रवार, 13 दिसंबर की रात चंचलगुडा सेंट्रल जेल में बितानी पड़ी. 14 दिसंबर की सुबह उन्हें जेल से रिहाई मिली. एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. अल्लू अर्जुन की रिहाई से उनके फैन्स बेहद खुश हैं.
#WATCH | Actor Chiranjeevi's wife Surekha Konidala meets Actor Allu Arjun at the latter's residence in Jubilee Hills, Hyderabad.
Allu Arjun was released from Chanchalguda Central Jail today after the Telangana High Court granted him interim bail yesterday on a personal bond of… pic.twitter.com/wwPsCFnRwz
— ANI (@ANI) December 14, 2024
जेल से बाहर आकर अल्लू अर्जुन ने कही ये बात
जेल से बाहर निकलने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया संग बातचीत की. उन्होंने कहा- चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून में यकीन रखता हूं. अदालत में यह केस चल रहा है तो मैं बीच में कमेंट नहीं करूंगा. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा.
#WATCH | Actor Rana Daggubati meets Actor Allu Arjun at the latter's residence in Jubilee Hills, Hyderabad.
Allu Arjun was released from Chanchalguda Central Jail today after the Telangana High Court granted him interim bail yesterday on a personal bond of Rs 50,000 in… pic.twitter.com/aea0ygBSul
— ANI (@ANI) December 14, 2024
पीड़ित परिवार के प्रति दुख जताते हुए एक्टर ने कहा- जिस महिला की जान गई है उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. मैं परिवार को हर संभव तरीके से सहायता देने के लिए मौजूद रहूंगा और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करूंगा.
#WATCH | Actor Vijay Deverakonda meets Actor Allu Arjun at the latter's residence in Jubilee Hills, Hyderabad.
Allu Arjun was released from Chanchalguda Central Jail today after the Telangana High Court granted him interim bail yesterday on a personal bond of Rs 50,000 in… pic.twitter.com/MB2tpytfKL
— ANI (@ANI) December 14, 2024
घटना के बारे में बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा कि यह अनजाने में हुआ था. एक्टर बोले- जब मैं एक फिल्म देखने गया था, तो अचानक वो घटना घटी. यह जानबूझकर नहीं किया गया था. पिछले 20 सालों से मैं फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर जा रहा हूं. यह हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है, लेकिन इस बार चीजों ने एक अलग मोड़ ले लिया.
#WATCH | Telangana: Visuals from the residence of Actor Allu Arjun at Jubilee Hills in Hyderabad
He was released from Chanchalguda Central Jail today after Telangana High Court granted him interim bail yesterday on a personal bond of Rs 50,000 in connection with the death of… pic.twitter.com/B2ezQSO1Bq
— ANI (@ANI) December 14, 2024
फैंस के लिए अल्लू अर्जुन बोले- मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इस समय मेरे साथ खड़े रहे. सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं. मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.