साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ आज ही FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने एक्टर को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हैदराबाद में संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान जब अल्लू अर्जुन थिएटर में आए तो वहां भारी संख्या में प्रशंसकों के पहुंचने से भगदड़ मच गई. इस घटना में एक महिला की जान चली गई. साथ ही उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया और फिर गिरफ्तार भी कर लिया.
अल्लू अर्जुन की उनके घर के पास से गिरफ्तारी से लेकर नामपल्ली कोर्ट में उनकी पेशी तक, सब कुछ सस्पेंस में जारी रहा. इन घटनाक्रमों के देखते हुए पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए. उधर, अल्लू अर्जुन से जुड़े मामले पर तेलंगाना के सीएम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कानून के सामने सब बराबर है.. इस मामले में कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.
विपक्षी नेताओं ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की निंदा की है. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा कि अल्लू अर्जुन के प्रति सरकार का रवैया सही नहीं है. अल्लू अर्जुन को आम अपराधी मानना ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. भगदड़ में महिला की मौत होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने भगदड़ के लिए सरकार की विफलता को जिम्मेदार ठहराया.