Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा : लाल बाजार स्थित बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा के लाल बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. बैंक के एसी में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया, बैंक कर्मियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही क्षेत्र में तेज वोल्टेज की समस्या थी. कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. तेज वोल्टेज के कारण सुबह बैंक खुलने के बाद शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे बैंक के एसी में आग लग गई. लाल बाजार क्षेत्र की भीड़भाड़ के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती थी, लेकिन स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया.

आग बुझाने के दौरान स्थानीय निवासी अनूप साह चोटिल हो गए. उनके हाथ में 10 टांके लगे हैं. इस घटना में सहयोग करने वाले स्थानीय निवासियों में अमित साह मोनू, मनोज सनवाल, अर्जुन बिष्ट, सी.पी. वर्मा, अनूप साह, मंटू पालनी, गिरीश धवन, हर्षवर्धन तिवारी, अमन नाजोंन, आशीष गुरुरानी और जगत भट्ट मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement