Vayam Bharat

अल्मोड़ा: भतरौजखान ज्वैलरी शॉप चोरी का खुलासा, गिरोह की सरगना समेत दो गिरफ्तार!

अल्मोड़ा : भतरौजखान ज्वैलरी शॉप से चोरी का मामला सुलझा, गिरोह की मुखिया सहित दो गिरफ्तार, चोरी किया गया सोने का लॉकेट बरामद

Advertisement

भतरौजखान पुलिस ने अंतर्राज्यीय ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की सरगना चम्पा देवी और उसकी साथी सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से भतरौजखान ज्वैलरी शॉप से चोरी किया गया सोने का लॉकेट बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब ₹45,000 है.

घटना का खुलासा:
13 अक्टूबर 2023 को भतरौजखान निवासी राजेश चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अक्टूबर को उनकी ज्वैलरी शॉप से दो अज्ञात महिलाओं ने सोने का लॉकेट चुरा लिया था. इस पर थाना भतरौजखान में धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने घुघुतिधार तिराहा, मोहान से चम्पा देवी (50) और सुनीता (35) को गिरफ्तार किया.

कैसे देते थे चोरी को अंजाम:

यह गिरोह ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाने से पहले बाजार की रेकी करता था.

वे ऐसे शॉप चुनते, जहां दुकानदार अकेला हो.

ज्वैलरी देखने के बहाने दुकानदार का ध्यान भटकाकर चोरी को अंजाम देते थे.

गिरोह की सरगना चम्पा देवी को चोरी की गई ज्वैलरी में से दोगुना हिस्सा मिलता था.

भतरौजखान में चोरी की गई ज्वैलरी में से चम्पा देवी ने एक सोने का लॉकेट अपने पास रख लिया था.

अंतर्राज्यीय गतिविधियां:
गिरोह की सरगना और सदस्य पहले भी मथुरा, बरेली, देहरादून, और ऊधमसिंह नगर में ज्वैलरी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

1. चम्पा देवी (50 वर्ष), पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी दुर्गेश नगर, थाना कटघर, मुरादाबाद.

2. सुनीता (35 वर्ष), पत्नी देवेंद्र सिंह, निवासी सैनिक कॉलोनी, थाना काशीपुर, ऊधमसिंह नगर.

 

बरामदगी:

एक सोने का लॉकेट, कीमत: ₹45,000

Advertisements