अल्मोड़ा : निकाय चुनाव और उत्तरायणी मेले के मद्देनजर बागेश्वर जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 8.38 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी टीम ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया. केमू स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वन स्टॉप सेंटर के नीचे नदी किनारे एक व्यक्ति स्मैक बेच रहा है.
मौके पर पुलिस का छापा
सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस मादक पदार्थ की सप्लाई कहां से करता था और किसे बेचने की योजना बना रहा था.
पुलिस का यह अभियान निकाय चुनाव और उत्तरायणी मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.