Vayam Bharat

अल्मोड़ा: जागेश्वर जा रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, सात घायल, चार की हालत गंभीर

अल्मोड़ा: नए साल के पहले दिन जागेश्वर बाबा का आशीर्वाद लेने जा रहे बरेली के श्रद्धालुओं का वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन सवार सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को धौलछीना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बेस अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

बुधवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली कि दलबैंड पेटशाल के पास एक कार (यूपी 16 ईके 2368) गहरी खाई में गिर गई है. सूचना मिलते ही धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस और एसडीआरएफ ने सौ मीटर गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया.

खाई में घायल पड़े सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इनमें दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा (नोएडा निवासी), अंकित, आशु शर्मा, अमर शर्मा, सुरेश शर्मा और सुनील शर्मा (सभी बरेली निवासी) शामिल थे। पुलिस की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया गया.

पूछताछ में पता चला कि श्रद्धालु मंगलवार शाम करीब 7 बजे बरेली से निकले थे. चालक को पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाने का अनुभव नहीं था, जिससे गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और यह हादसा हो गया.

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को समय पर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।. इस घटना से एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतने की आवश्यकता सामने आई है.

 

Advertisements