Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा: बीती रात एक टोयोटा इटीयोस कार (DL4 CNE 9465) नौगांव पीपली के पास गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में तीन लोग सवार थे, जो काफलीगैर-बागेश्वर रोड से जमराड़ी बैंड की ओर जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल और मृतकों को खाई से निकाला गया. कार में सवार नौगांव धौलछीना के निवासी पुष्कर सिंह भंडारी (45 वर्ष) गंभीर घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है. हादसे में नौगांव के मनोज सिंह बिष्ट (30 वर्ष) और दिल्ली के अजय शर्मा (42 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisements
Advertisement