अल्मोड़ा: जिले में बिजली चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. लोधिया क्षेत्र के एक होटल में विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गई, जहाँ कटिया डालकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस मामले में होटल संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
रात में हुई छापेमारी
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने अपनी टीम के साथ होटल माँ भगवती में रात के समय छापा मारा. उन्होंने पाया कि होटल में पास से गुजर रही लाइन से सीधे तार लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. इस कार्रवाई के बाद अन्य होटलों और दुकानों में भी हड़कंप मच गया.
जुर्माना वसूली और कानूनी कार्रवाई
अधिशासी अभियंता मिश्रा ने बताया कि होटल संचालक पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 50 हजार रुपये का भुगतान होटल संचालक द्वारा कर दिया गया है. शेष राशि की वसूली जल्द की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जुर्माना पूरा नहीं भरा गया, तो विभागीय नियमों के तहत होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विद्युत विभाग ने यह भी घोषणा की कि बिजली चोरी रोकने के लिए इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी.
इस छापेमारी में अवर अभियंता प्रमोद मेर और लाइन स्टाफ भी मौजूद थे.