Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा पुलिस की कार्रवाई, अंडे की टोकरी में गांजा ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. सल्ट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंडे की टोकरी में गांजा भरकर ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत ₹2,20,500 आंकी गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सल्ट पुलिस ने कूपी तिराहा यात्री प्रतीक्षालय पर चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की.

गिरफ्तार आरोपी इरफान, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम तुमड़ियाकला, थाना डीलारी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) है। वह फेरी लगाकर अंडे बेचने की आड़ में गांजे की तस्करी करता था. पूछताछ में उसने बताया कि वह सराईखेत से गांजा भरकर लाता था और इसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना में था.

सल्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है.

Advertisements
Advertisement