Vayam Bharat

अल्मोड़ा : पुलिस ने 12 किलो गांजे के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार…..

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने की है. बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर बिना नंबर प्लेट की स्पलेंडर बाइक से तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने नैल तिराहा के पास चेकिंग के दौरान उन्हें रोककर उनकी तलाशी की, जिसमें पुलिस को दो पिट्ठू बैगों में से कुल 12.415 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 10 हजार रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाने आलम (30), सतेन्द्र सिंह (28) और अल्लाउद्दीन (24) के रूप में हुई है, जो मुरादाबाद के निवासी हैं. ये आरोपी गांजे को मुरादाबाद की ओर लेकर जा रहे थे, जहां इसे बेचने की योजना थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बाइक को भी जब्त कर लिया है.

 

Advertisements