Vayam Bharat

अल्मोड़ा: पुलिस ने एक साल से फरार 5000 रुपये के इनामी नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी नशा तस्कर को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया. यह तस्कर 2024 में 50 किलोग्राम गांजे की तस्करी में शामिल था और तब से फरार चल रहा था.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर भतरौजखान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहाली में छापा मारकर आरोपी वीरू को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वीरू (40 वर्ष), पुत्र लालू राम, निवासी रूधोली, सल्ट, अल्मोड़ा के रूप में हुई है. वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी का भाई भी तीन साल पहले नशा तस्करी के मामले में जेल गया था.

गौरतलब है कि 17 जनवरी 2024 को मोहान चेक पोस्ट पर पुलिस ने एक ओमनी वैन (CH 01BR5152) को रुकने का इशारा किया था. वैन चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया था. वैन की तलाशी लेने पर 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था. इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.

Advertisements