Vayam Bharat

अल्मोड़ा: पुलिस टीम ने पिकअप से 85 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से 85 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. शराब की कीमत करीब 6.83 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग अभियान के दौरान यह सफलता मिली. थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने जमराड़ी बैण्ड के पास वाहन संख्या यूके-01-सीए-0102 पिकअप को रोका और उसमें से शराब की पेटियां बरामद की.

शराब के साथ पकड़े गए जीवन कुमार (उम्र 40 वर्ष) और ललित आगरी (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया गया है.

पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से प्रभावी चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.

Advertisements