अल्मोड़ा : पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 75.4 किलोग्राम गांजा बरामद..

अल्मोड़ा : पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो लग्जरी कारों में गांजा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 75.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 18.83 लाख रुपये आंकी गई है.

Advertisement

पुलिस ने जैनल-पुल के पास चेकिंग के दौरान होंडा सिटी (UK18R-1901) और सैंट्रो (UP16J-4566) कारों को रोका. तलाशी लेने पर दोनों कारों से गांजे के पांच बोरे बरामद हुए. मौके पर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्करों में जावेद हसन (31 वर्ष), दिलशाद हुसैन (26 वर्ष), मौ. हसनैन (27 वर्ष) और आसिफ (28 वर्ष) शामिल हैं. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के निवासी हैं.

 

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि इस गिरोह का सरगना जावेद है, जो पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. ये तस्कर रात के अंधेरे में लग्जरी कारों के माध्यम से गांजा परिवहन करते थे और युवाओं को निशाना बनाकर मादक पदार्थ बेचते थे.

चारों आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है.

 

Advertisements