Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार : सल्ट में 20 पेटी अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा :  जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सल्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की और तस्कर को गिरफ्तार किया.

19 फरवरी 2025 को रात 12:40 बजे मरचूला बैरियर पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर उसमें 10 गत्तों में 120 बोतल और 10 गत्तों में 480 क्वार्टर बोतल देशी मसालेदार शराब (बाजपुर गुलाब माल्टा ब्रांड) बरामद हुई.

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश चंद्र (27 वर्ष), पुत्र हरी दत्त, निवासी ग्राम लूहेडा, पोस्ट- तोलुयु, सल्ट, जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है.

बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत ₹81,600 आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements
Advertisement