अल्मोड़ा : नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, किशोरी बरामद

अल्मोड़ा : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को अल्मोड़ा पुलिस ने उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने कब्जे से नाबालिग किशोरी को छुड़ाते हुए परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement

29 जनवरी को देघाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री के बिना बताए घर से चले जाने की जानकारी दी गई, जिसके आधार पर थाना देघाट में मुकदमा अपराध संख्या 4/25 धारा 140(3) BNS पंजीकृत किया गया.

पुलिस ने ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए उत्तरकाशी जिले के मट्टी गांव से अभियुक्त घनश्याम के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद किया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की.

 

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती की थी और पिछले तीन सालों से उससे बात कर रहा था. 28 जनवरी को उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर रामनगर बुलाया और अपने साथ भगा ले गया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम घनश्याम है, जिनकी उम्र 18 वर्ष है. वह पूरनलाल के पुत्र हैं और उत्तरकाशी जनपद के ग्राम मट्टी, चौकी धोतरी, कोतवाली उत्तरकाशी के निवासी है.

Advertisements