अल्मोड़ा : टैक्सी से स्मैक तस्करी करते पकड़े गए दो आरोपी, ₹4.36 लाख की स्मैक बरामद

अल्मोड़ा : पुलिस ने स्यालीधार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टैक्सी से स्मैक तस्करी कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों के पास से 14.55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत ₹4,36,500 आंकी गई है.वाहन को सीज कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 6 जनवरी की रात चेकिंग अभियान के दौरान टैक्सी (UK01TA 1949) को रोका.तलाशी लेने पर टैक्सी में बैठे दीपक सिंह बिष्ट और गौरव बिष्ट के पास से स्मैक बरामद हुई.दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मामला दर्ज किया गया.

गिरफ्तार किए गए दीपक सिंह बिष्ट स्यालीधार का निवासी है, जबकि गौरव बिष्ट ग्राम गर भनार का रहने वाला है.दोनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisements
Advertisement