एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 643 मंत्रियों में से 302 यानी लगभग 47 प्रतिशत मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनपर हत्या, किडनैपिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. वहीं 302 मंत्रियों में से 174 मंत्री गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं. तेलुगू देशम पार्टी के मंत्रियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ADR की यह रिपोर्ट हाल ही में केंद्र की तरफ से पेश किए गए उस विधेयक के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी मंत्री, प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है, जिसकी सजा पांच साल या उससे अधिक हो सकती है और उसे तीस दिन तक लगातार हिरासत में रखा गया हो, तो इस विधेयक में ऐसे मंत्रियों को तत्काल हटाने की मांग की गई है.