इंदौर। शहर में दशहरे पर 2 अक्टूबर पर जहां पर जगह-जगह लंकापति रावण दहन का दहन होगा, वहीं महालक्ष्मी नगर स्थित मेला ग्राउंड कलयुगी शूर्पणखा नामक पुतले का दहन किया जाएगा। इस पुतले के 11 मुखोटे होंगे। हर मुखौटे पर इंदौर, फिरोजाबाद, मेरठ, राजस्थान, बैंगलौर, देवास, द्वारका की ऐसी महिलाओं का नाम दिया गया है, जिन पर प्रेमी के साथ मिलकर या अलग-अलग तरीके से हत्या करने के या आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप हैं।
इसमें मुख्य चेहरा इंदौर की सोनम रघुवंशी का होगा, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की शिलांग में ले जाकर हत्या की। आयोजन की तैयारियां वहत स्तर पर संस्था पौरुष द्वारा की जा रही है। अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि इसमें ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने अपने पति को झूठे मुकदमे लगाकर आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया है। इसमें बैंगलौर की सूचना सेठ का नाम भी है, जिसने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या की। इस आयोजन में दस माह पहले मारे गए देवास के प्रवीण पटेल परिवार भी शामिल होगा।