झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर रखा. निशिकांत ने अग्निवीर से लेकर जातिगत जनगणना, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, ईडी की ओर से पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी समेत विपक्ष के तमाम वार पर पलटवार किए. उन्होंने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी भी बहुत चर्चा सुनने को मिली. इस बिल में भी ईडी के लिए कई चीजें हैं.
निशिकांत दुबे ने कहा कि 1988 में राजीव गांधी बेनामी ट्रांजेक्शन बिल इस सदन में लेकर आए. 30 साल में उसके रुल्स नहीं बन पाए. उन्होंने कहा कि ये भी नहीं कह सकते हो कि हम सत्ता में नहीं रहे, आपकी सरकारें भी रहीं. और आप हमसे हिसाब पूछते हो कि कौन कहां गया, कहां पकड़ा गया. आप किसका साथ दे रहे थे. निशिकांत दुबे ने कहा कि 2012 में दिसंबर महीने में बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट में संशोधन का विधेयक आया. मेरी सीट नंबर 545 थी, अंतिम बेंच. बीजेपी की तरफ से बोलने के लिए खड़ा हुआ. दूसरी तरफ से चिदंबरम साहब थे.
उन्होंने कहा कि तब मैंने कहा था कि आप जो ये एक्ट ला रहे हो, हसबैंड वाइफ में लड़ाई होगी तो भी कहीं पीएमएलए न लग जाए. कहीं ऐसा न हो कि आप ही एक दिन जेल चले जाएं. निशिकांत दुबे ने कहा कि चिदंबरम ने तब बीजेपी को पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी बताते हुए कहा था कि एक मूर्ख को खड़ा कर दिया बोलने के लिए जिसे यही नहीं पता कि पीएमएलए क्या है. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधीजी, जब आप 750 करोड़ की संपत्ति 90 करोड़ में खरीद लोगे तो क्या आप चिदंबरम साहब के कानून के अनुसार जेल नहीं जाओगे. हमारी सरकार इसे केवल लागू करती है.
OBC विरोधी कांग्रेस ।
OBC के नाम पर राजनीति की लेकिन खुद जातिवाद कर OBC वर्ग को हमेशा सामाजिक – आर्थिक – राजनीतिक और रोज़गार के क्षेत्र में पिछड़ा रखा, ये है कांग्रेस का चेहरा । #parliament #NishikantDubey pic.twitter.com/L7WFkb3lsz
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 6, 2024
निशिकांत दुबे ने फाइनेंस बिल पर बोलते हुए सुषमा स्वराज को जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमने बहुत सुना ए वन, ए टू. हम पर आरोप है कि हम दो कॉर्पोरेट को मदद करते हैं. इस देश में पहले भी लाइसेंस परमिट कोटा की डीबीटी स्कीम थी- डालमिया, बिरला, टाटा. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चुनाव में चंदा भी लेते हैं, शादियों में भी जाते हैं, खाते भी हैं और गाली भी देते हैं. हमने ऐसा निकृष्ट विपक्ष नहीं देखा. निशिकांत दुबे ने कहा कि जिनको अब डबल ए कह रहे हो, आप क्या चाहते हो कि ये कंपनियां बंद हो जाएं. विपक्ष में कौन ऐसा है जो शादी में नहीं गया. इनकी पार्टी की जो महासचिव हैं, प्रियंका गांधी. क्या वो शादी में नहीं गई थीं.
उन्होंने राहुल गांधी को एलओपी यानि लिप्स ऑफ पैरट कहकर संबोधित किया और कहा कि आज पूरी दुनिया की स्थिति क्या है जिनकी नीतियों से कांग्रेस प्रभावित रही है. पूरी दुनिया कराह रही है. सारे दुकान बंद होते नजर आएंगे. बेरोजगारी की भयंकर स्थिति है, महंगाई दर की स्थिति भी बहुत खराब है. निशिकांत दुबे ने कहा कि पूरी दुनिया को किसी भी पैमाने पर मापेंगे तो आपको लगेगा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की नीतियां आशा की किरण है. उन्होंने कहा कि हम धर्म को मानने वाले लोग हैं और वह जो कहता है, उसी के आधार पर चलते हैं.
अनुराग ठाकुर ने इनकी जाति पूछकर गलती कर दी
निशिकांत दुबे ने कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती पर कहा कि इसलिए करना पड़ा क्योंकि हमारा कॉम्पिटिशन सिंगापुर, यूएई जैसे देशों से है जहां कर की दरें कम हैं. कंपनियां आएंगी तो हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये शिव को गलत कोट करते हैं, अराजकता फैलाते हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर की बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. अनुराग ठाकुर की ओर से इस सदन से माफी मांगना चाहता हूं. वो कहते हैं कि जो मैं हूं, वो दिखता नहीं हूं तो आप साधु हैं. और जाति न पूछो साधु की. अनुराग ठाकुर ने उनसे जाति पूछकर गलती कर दी. लेकिन आप मुझे बताइए कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो जाति में आस्था नहीं रखते हैं, वे कहां जाएंगे?
उन्होंने कहा कि 1952 से 1990 तक के डेटा लेकर आया हूं. कांग्रेस ने अपने हर मैनिफेस्टो में कहा है कि हम ओबीसी रिजर्वेशन के खिलाफ हैं. निशिकांत दुबे ने कहा कि आप ओबीसी की बात करते हो, मध्य प्रदेश और यूपी में एक भी ओबीसी सीएम नहीं बनाया. बिहार में दरोगा राय को छोड़कर एक भी ओबीसी सीएम नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि वीपी सिंह ने रिजर्वेश लागू किया, आपने चंद्रशेखर की सरकार बनवा दी. इंद्रकुमार गुजराल 2001 में जाति जनगणना कराना चाहते थे, आपने उनकी सरकार गिरा दी. एक ओबीसी प्रधानमंत्री जब ओबीसी सुरक्षा की बात कर रहा है तो आप ओबीसी-ओबीसी करते हैं. दम है तो राहुल गांधी कर्नाटक में ओबीसी रिजर्वेशन लागू करके दिखाएं.
शॉर्ट सर्विस कमीशन पर कभी सवाल नहीं हुए
निशिकांत दुबे ने एंजल टैक्स को लेकर कहा कि प्रणब मुखर्जी ने 2012 में एंजल टैक्स लगाया था. प्रणब मुखर्जी और चिदंबरम में अलग ही लड़ाई थी. बढ़िया बनने के चक्कर में प्रणब बाबू ने एंजल टैक्स लगा दिया. उन्होंने कहा कि डिफेंस के पैसे पर इस सदन में इससे पहले कभी चर्चा नहीं हुई. ये तोता महाराज जो हैं, अग्निवीर को लेकर सारे लोग बोलते रहे. 1962 में जब चीन ने भारत को हरा दिया और लगा कि फोर्स की कमी है, तब नेहरू जी शॉर्ट सर्विस कमीशन लेकर आए . निशिकांत दुबे ने कहा कि इस कमीशन को लेकर आज तक किसी पॉलिटिकल पार्टी ने कोई सवाल नहीं किया कि ये क्यों है.
उन्होंने 1992-93 की इस्टीमेट कमेटी की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि 1966 में इंदिराजी ने आर्मी की भर्ती पर सीलिंग लगा दी. निशिकांत दुबे ने कहा कि इस सीलिंग के बाद 1975 और 1989 में दो कमेटी इनकी सरकारों ने बनाई कि आर्मी को यंग कैसे रखा जाए. मैनपावर के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाने के बाद उसकी रिपोर्ट 40-45 साल तक गड्ढे में पड़ी रही. उन्होंने कहा कि आज आर्मी के कहने पर ये रिपोर्ट लागू हो रही है तो आप सवाल उठा रहे हैं. अराजकता पैदा करना क्यों चाह रहे हो.
देश के हालात आज बहुत अच्छे
निशिकांत दुबे ने कहा कि देश के हालात आज बहुत अच्छे हैं. राहुल गांधी ने उस दिन कहा कि छह महारथी थे. उन्होंने कहा कि बताना चाहता हूं कि तब छह नहीं, नौ महारथी थे. सात महारथी अभिमन्यु को घेरने के लिए बैठे थे. दो महारथी बाहर पांडवों की सेना को रोक रहे थे. उन्होंने दक्ष- युधिष्ठिर संवाद का भी जिक्र किया और कहा कि विपक्ष के नेता को सोचने की बात है कि वे पंडित हैं कि नहीं है. लेकिन कांग्रेस मत्सर है. ईर्ष्या, द्वेष हो तो वह मत्सर है. कांग्रेस को जलन ये है कि भारत कैसे विकसित हो रहा है.
निशिकांत दुबे ने अशोक मित्रा, नटवरलाल और संजय बारू की किताब को कोट करते हुए कहा कि किसी को भी कांग्रेस ने कंट्राडिक्ट नहीं किया. तीनों किताबें यह कहती हैं कि अमेरिका तय करता था कि देश का वित्त मंत्री कौन होगा. संजय बारू ने लिखा है कि मनमोहन सिंह नहीं, सरकार तो सोनिया गांधी चलाती थीं. एक रिपोर्ट सदन में दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कहा गया है कि कांग्रेस के लोग सोवियत रूस से पैसे लेकर नीतियां बनाते थे. निशिकांत ने कहा कि कांग्रेस लगी हुई है कि मोदीजी के खिलाफ माहौल बने, लेकिन ऐसा हम होने नहीं दूंगा. इस देश को बनाने के लिए कोई भी कुर्बानी देनी होगी, हम देंगे.