अमेठी: टिकरिया भौसिंहपुर के पास मालती नदी पर निर्माणाधीन पुल के समीप शनिवार रात आई तेज बारिश और जल बहाव के चलते अस्थायी वैकल्पिक मार्ग बह गया.इस मार्ग के बंद होने से अमेठी-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और इसके साथ ही करीब 90 पुरवों का जिला मुख्यालय व तहसील से संपर्क कट गया है.
ग्रामीणों को अब दैनिक जरूरतों और स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, थाना तथा माँ कालिकन धाम जैसे प्रमुख स्थलों तक पहुँचने के लिए 8 से 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. पुल निर्माण कार्य पिछले दो माह से जारी है, जिसकी लागत 1.72 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। पुल के समीप सात लाख रुपये की लागत से वैकल्पिक मार्ग बनना प्रस्तावित था, लेकिन कार्यदायी संस्था ने केवल ढाई लाख रुपये खर्च कर मिट्टी डालकर अस्थायी मार्ग बना दिया था, जो शनिवार रात तेज बारिश में बह गया.
छात्र, मरीज और श्रद्धालु हो रहे प्रभावित
वैकल्पिक मार्ग बंद होने से क्षेत्र के इंटर कॉलेज, बालिका विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना और मां कालिकन धाम से जुड़ी आवाजाही बाधित हो गई है। इससे सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थियों, मरीजों और श्रद्धालुओं को हो रही है। सोमवार को माँ कालिकन धाम पर लगने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन भी चिंतित है.
जल्द बनेगा नया मार्ग
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित पाठक ने बताया कि तेज बहाव से अस्थायी मार्ग बह गया है। पुल निर्माण कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा होना है। कार्यदायी संस्था को शेष साढ़े चार लाख रुपये की राशि से मानक के अनुसार नया वैकल्पिक मार्ग शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.