Vayam Bharat

10 रुपए का फिटकरी आपके बाथरूम को कर देगा चकाचक, खबर आपके काम की है

वैसे तो लोग बाथरूम की सफाई के लिए कई तरह के क्लीनिंग पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको ₹10 की फिटकरी से गंदे बाथरूम को साफ करने के टिप्स बता रहे हैं. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की फिटकरी से किस तरह से बाथरूम को साफ किया जाता है.

Advertisement

घरों में सबसे ज्यादा गंदी होने वाली जगह बाथरूम होती है जिसके चलते एक बार बाथरूम की डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है. वैसे तो बाथरूम को साफ करने के लिए मार्केट में कई तरह के क्लीनिंग पाउडर मिल जाते हैं. इसके अलावा कई दूसरी चीजों से भी बाथरुम को साफ किया जा सकता है. लेकिन आज हम आपको फिटकरी से बॉथरूम साफ करने की ट्रिक बता रहे हैं. क्या आपको पता है सिर्फ ₹10 में मिलने वाली फिटकरी गंदे से गंदे बाथरूम को क्लीन कर देती है.

फिटकरी से बाथरूम की सफाई कैसे करें

बाथरूम में लगी गंदगी को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले फिटकरी की ₹10 वाली टिकिया लेनी होगी. अब आप फिटकरी को पहले तोड़ ले और फिर पानी में डालकर घोल ले. अब इस फिटकरी वाले गोल को 10 मिनट के लिए उबाल लें. अगर आप चाहे तो उबलते वक्त ही फिटकरी को घोल लें. जब फिटकरी पानी में अच्छी तरह से घुल जाए, तो इस पानी को बाथरूम में जमा जमा गंदगी किनारे या फ्लश और वॉशबेसिन में डाल दें.

फिटकरी से साफ करें टॉयलेट
बाथरूम और टाइल्स में खूब गंदी हो जाती हैं. आपको बता दें की टाइल्स के किनारे और बीच में जॉइंट्स पर सबसे ज्यादा गंदगी हो जाती है और इन्हें साफ करने के लिए बहुत ज्यादा रगड़ना पड़ता है. इस लिए आप जब भी वॉशरूम क्लीन करें तो फिटकरी वाला घोल टाइल्स पर भी डाल दें. इसके बाद टाइल्स को रगड़कर साफ कर लें।ऐसा करने से आपके टॉयलेट की गंदगी साफ हो जाएगी और टाइल्स में शाइन भी आ जाएगी. वहीं, आप चाहें तो फिटकरी के घोल में डिटर्जेंट मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

टॉयलेट शीट के किनारे को क्लीन करें
आप फिटकरी से टॉयलेट शीट के किनारों को भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए फिटकरी वाले पानी में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट मिक्स कर लें. इस घोल को दाग वाली जगह पर डाल दें और 10 मिनट बाद टॉयलेट क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें.

Advertisements