अलवर: जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीचगावा गांव में निकाली जा रही कावड़ शोभायात्रा के दौरान पिकअप से हाई टेंशन लाइन का तार टच होने से चारों तरफ करंट फैल गया. इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों में कांवड़ियों के अलावा ग्रामीण भी शामिल हैं. लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि बीचगावा गांव के लोग हरिद्वार से कावड़ लेकर आए थे. बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर कावड़िया और गांव के लोग कावड़ की परिक्रमा कर रहे थे.
इस दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मौके पर मौजूद 32 से ज्यादा कावड़िए और ग्रामीण झुलस गए. जिनको इलाज के लिए गढ़ीसवाईराम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर होने पर अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जबकि 3 से 4 घायलों को लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के विरोध में कावड़ी और ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़ मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री संजय शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जेईएन व लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया. साथ ही एईएन पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी उनको लाभ मिले, इसका प्रयास किया जाएगा.
तहसीलदार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तहसीलदार ने बताया कि करंट कैसे लगा इसका अभी साफ तौर पर पता नहीं लग पाया है. हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगा या कोई तार के टूटने से करंट लगा है. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.