अलवर: मजदुर को सांप ने काटा, साथी ने ज़िंदा सांप को डब्बे में बंद कर पहुंचाया अस्पताल

अलवर: में एक युवक को सांप ने काट लिया. इसके बाद युवक का साथी सांप को डिब्बे में बंद कर हॉस्पिटल ले आया. घायल का अलवर जिला अस्पातल में इलाज जारी है. घटना तिजारा के नीमली गांव की है. जहां युवक मजदूरी कर रहा था.

पीड़ित मजदूर बिहार निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सलीम तिजारा के नीमली गांव में किराए के कमरे में रहता है.  वह चिनाई काम करता है.  सुबह के समय कमरे की सफाई कर रहा था.  घटना के समय उसका साथी मुस्ताक भी मौजूद था. सफाई करते समय अचानक सलीम को सांप ने काट लिया. मुस्ताक ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. समझदारी दिखाते हुए मौके पर मौजूद सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर डॉक्टरों को दिखाने के लिए अस्पताल ले गया.

मुस्ताक का कहना है कि सांप को लाने का मतलब ये था कि ताकि डॉक्टर सांप को देख कर बता सकें कि ज्यादा जहरीला तो नहीं है.  अब सलीम का जिला अस्पातल में इलाज जारी है.

Advertisements
Advertisement