अलवर: के नौगांवा थाना क्षेत्र के नौगांवा कस्बे में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति शराब समझ कर बाथरूम रखी तेजाब पी गया. जब पैट में जलन होने लगी तो दूसरे कमरे में सो रहे भाई से कहा जिसके बाद उसे नौगांवा अस्पताल ले जाया गया जिसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के भाई महावीर ने बताया की रात को कस्बे में रामलीला हो रही थी जिसको देखने के बाद शराब के नशे में मृतक मुकेश(50) घर लोटा और बाथरूम में रखी तेजाब की बोतल को शराब समझ कर गिलास में डाल कर पी गया जिसके बाद इलाज के दौरान रात 3 बजे मौत हो गई.
मृतक मुकेश फिलहाल कोई काम नहीं करता था. उसकी पत्नी की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी और उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी की मौत के बाद से ही वो शराब का आदि हुआ था उसने लव मैरिज की थी.