अलवर: भतीजी ने चुराए चाची के 15 लाख और सोने-चांदी के गहने, प्रेमी के साथ दिया वारदात को अंजाम 

राजस्थान के अलवर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में घर में घुसी चोर कोई और नहीं बल्कि घर की भतीजी ही निकली. जसपाल कौर ने अपने प्रेमी नानक सिंह के साथ मिलकर चाची प्रीत कौर के घर से 15.25 लाख रुपये कैश और जेवरात चुरा लिए. पुलिस ने जसपाल को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 1.50 लाख रुपये और जेवरात बरामद कर लिए हैं, जबकि उसका प्रेमी अभी फरार है.

Advertisement

यह घटना 25 दिसंबर 2024 की है, जब प्रीत कौर अपने भाई के अंतिम संस्कार में गई थी. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर संदूक में रखे 15 लाख रुपये और 250 ग्राम चांदी के जेवर उड़ा लिए. चोरी का पता अगले दिन सुबह तब चला जब खेत के साझीदार रज्जाक ने इसकी जानकारी दी.

15 लाख रुपये और 250 ग्राम चांदी के जेवर चोरी

प्रीत कौर ने संदेह जताते हुए अपनी भतीजी जसपाल और उसके प्रेमी नानक सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच में पता चला कि जसपाल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी. नौगांवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जसपाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रेमी नानक सिंह फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ा, प्रेमी फरार 

इस मामले पर हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल ने बताया कि आरोपी प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस जल्द ही पूरे पैसे और चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements