Alwar: तांत्रिक के कहने पर चाचा ने दी भतीजे की बलि, खून और कलेजी से पत्नी को वश में करने की थी साजिश 

अलवर जिले के मुण्डावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव में 6 साल के मासूम लोकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि मासूम की बलि उसके चाचा ने दी थी. चाचा की पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी. पत्नी को वश में करने के लिए चाचा मनोज ने एक तांत्रिक सुनील से संपर्क किया. तांत्रिक ने तंत्र विद्या के लिए मासूम की बलि देने और उसका खून व कलेजी लाने को कहा.

Advertisement

घटना 19 जुलाई की है, जब मासूम लोकेश अचानक लापता हो गया. परिजनों और पुलिस की तलाश के दौरान लोकेश की लाश गांव के एक सुनसान मकान में चारे के ढेर में मिली. उसके गले पर दबाव के निशान थे. पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर लोकेश के चाचा मनोज को हिरासत में लिया.

पूछताछ में चाचा ने खुलासा किया कि तांत्रिक ने 12 हजार रुपये लिए और बच्चे की बलि की मांग की. इसके बाद उसने लोकेश को बहला-फुसलाकर सुनसान मकान में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर इंजेक्शन से खून निकाला और शव को चारे में छिपा दिया ताकि बाद में कलेजी निकाल सके. लेकिन परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए और साजिश नाकाम हो गई.

पुलिस ने चाचा मनोज और तांत्रिक सुनील दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह एक भयावह और अंधविश्वास से जुड़ा मामला है, जिसकी जांच जारी है.

Advertisements