Left Banner
Right Banner

अमन कौशिक आत्महत्या केस: तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी, 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला गरमाया!

जांजगीर  सिटी कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में फरार आरोपी ऋषि चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. पहले भी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फरार अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

आरोपियों ने पेंड्री गांव के युवक अमन कौशिक से 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधार लेकर रकम वापस नहीं किया था और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया था.

मामले में अमन के मामा सतेंद्र पटनवार ने रिपोर्ट लिखाई थी. रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा, ऋषि चौहान और अन्य युवकों ने अमन कौशिक से 1 करोड़ 60 लाख रुपये उधार लिया था, जब अमन ने राशि वापस मांगा तो आरोपियों ने धोखाधड़ी कर प्रताड़ित करने लगे और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने लगे.

इसके चलते अमन कौशिक ने जहर सेवन कर मौत को गले लगा लिया. मामले में पुलिस ने IPC की धारा 420, 34 और BNS की धारा 108, 111(2)(क) के तहत जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की, फिर मामले में जांजगीर से 2 आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा को गिरफ्तार किया था.

इधर आरोपी ऋषि चौहान फरार था, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान फरार आरोपी ऋषि चौहान पुलिस के हत्थे चढ़ा, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. इधर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement