अमर परवानी नहीं लड़ेंगे चेम्बर चुनाव:प्रदेश अध्यक्ष ने अपना नाम लिया वापस, बोले- मेरा फैसला एक अंत नहीं, संकल्प है

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी चेम्बर चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने इसे अपना अंतिम फैसला बताते हुए एक चिट्‌ठी जारी की है. अपने व्यापारिक पैनल की ओर से जारी इस चिट्‌ठी में उन्हाेंने चुनाव लड़ने को लेकर अपना पक्ष रखा है.

Advertisement

परवानी ने अपने पत्र में ये लिखा है कि प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों एवं जय व्यापार पैनल के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पद से अपना नाम वापस लेने का निर्णय ले रहे है. लेकिन व्यापारिक समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संकल्प सदैव अटूट रहेगा.

पत्र में परवानी की ओर से आगे लिखा गया है कि यह निर्णय किसी व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे, व्यापारी समाज के हितों, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. जय व्यापार पैनल को अब तक जो अपार समर्थन, स्नेह और विश्वास व्यापारियों से मिला, वह हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है, हमें विश्वास है यह समर्थन हमेशा मिलता रहेगा.

हम जय व्यापार पैनल की ओर से सभी व्यापारी साथियों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें निरंतर समर्थन और विश्वास दिया. हमारा उद्देश्य हमेशा व्यापारिक समाज के हितों की रक्षा करना और उनके सम्मान को सर्वोपरि रखना रहेगा.

हमारा यह निर्णय एक अंत नहीं, बल्कि व्यापारी समुदाय के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नया संकल्प है. मै जय व्यापार पैनल के साथ सदैव व्यापारियों के साथ खड़ा रहूँगा. और उनके अधिकारों एवं सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहूँगा.

 

Advertisements