Left Banner
Right Banner

Emmy पहुंची ‘अमर सिंह चमकीला’, बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक ग्लोबल आइकॉन हैं. ना सिर्फ दुनिया उनकी आवाज और गानों की दीवानी है, बल्कि उनकी एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीता है. दिलजीत ने ना सिर्फ पंजाबी सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी एक से बढ़कर एक किरदार अदा किए हैं और उसकी शानदार अदाकारी का हर कोई कायल है. दिलजीत ने पहले भी कई बार ग्लोबल मंच पर भारत का मान बढ़ाया है. अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा कर दिया है.

दिलजीत दोसांझ को को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 (Emmy Awards 2025) में Best Performance by an Actor अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. दिलजीत की फिल्म अमर सिंह चमकीला में उनके काम के लिए उन्हें ये नॉमिनेशन मिला है. इस खबर के सामने आने के बाद दिलजीत के फैंस में बेहद खुशी है.

अमर सिंह चमकीला में दिलजीत

नेटफ्लिक्स की फिल्म अमर सिंह चमकीला में दिलजीत ने चमकीला का लीड रोल अदा किया था. दिलजीत के अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया था. फिल्म को जब वी मेट और तमाशा फेम डायरेक्टर इम्तेयाज अली ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म पंजाबी सिंगर जोड़ी अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत सिंह की विवादित जिंदगी और उनके कत्ल पर आधारित थी.

दिलजीत की एक्टिंग ने जीता दिल

फिल्म के गानों और चमकीला बने दिलजीत की एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था. दिलजीत ने जिस कन्विक्शन के साथ इस किरदार को अदा किया था, उसने हर किसी को चमकीला की कहानी से जोड़ दिया. फिल्म को आज भी काफी पसंद किया जाता है. दिलजीत के अलावा फिल्म में परिणीति चोपड़ा के काम को भी खूब पसंद किया गया था. दोनों की ये साथ में पहली फिल्म थी, और दोनों की केमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था.

Advertisements
Advertisement