छत्तीसगढ़ में बीजापुर समेत बस्तर इलाके में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने सरकार को समर्थन दिया है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश में शांति बहाल करने के लिए जो भी कदम सरकार उठा रही है, उसमें हम सभी लोगों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि यह सरकार स्तर की बात है और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
अमरजीत भगत ने ये भी कहा कि नक्सल ऑपरेशन के दौरान खास ध्यान रखा जाए कि कोई भी बेगुनाह न मारा जाए। आदिवासी समुदाय की चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में आज हालात ऐसे बन गए हैं कि आदिवासियों का जंगल जाना बंद हो गया है। सरकार को चाहिए कि इस हालात को ध्यान में रखते हुए आदिवासियों के लिए कोई ठोस योजना का ऐलान करे।
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा सबसे बड़ा ऑपरेशन
छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन में करीब 5 हजार जवान शामिल हैं। यहां हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े नक्सलियों और उनकी बटालियन को घेरा गया है।
ये ऑपरेशन कर्रेगट्टा, नडपल्ली, पुजारी कांकेर की पहाड़ी पर चल रहा है। जहां करीब 300 नक्सलियों के होने की सूचना है।
पहलगाम हमले पर कहा- सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए
पाकिस्तानियों के वीजा रद्द किए जाने और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी अमरजीत भगत ने कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की घटना से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले की जितनी निंदा की जाए, कम है। भगत ने कहा कि पाकिस्तान के दुस्साहस पर देश के सभी नागरिकों में आक्रोश है और अब किसी भी तरह का संबंध पाकिस्तान से रखने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने साफ कहा कि भारत सरकार को जितना भी कठोर कदम उठाना पड़े, उठाना चाहिए। देश की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद देशभर में आक्रोश है। साथ ही बस्तर में लगातार नक्सल विरोधी ऑपरेशन तेज किया गया है।