अमरवाड़ा: अमरवाड़ा पुलिस ने लॉज में हुई हत्या का खुलासा किया है, जहां महिला अपनी प्रेमी पर साथ में रहने का दबाव बना रही थी अमरवाड़ा नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, सोमवार को विवाहित महिला अपनी प्रेमी हरीश पिता सुरेंद्र चौधरी निवासी बेहगम थाना नीमगांव लखीपुर खीरी उत्तर प्रदेश साथ में रहने का दबाव बना रही थी दोनों के बीच में कई वर्षों से प्रेम संबंध थे महिला मजदूरी का काम करती थी और युवक ठेकेदारी का काम करता था. जिन्होंने अमरवाड़ा क्षेत्र में वेयर हाउस बनाया है. इसी दौरान दोनों के बीच में प्रेम संबंध स्थापित हो गए. महिला का पति शराब का आदी है इसी से तंग आकर महिला अपने प्रेमी हरीश के साथ रहने का दबाव बना रही थी हरीश और महिला दोनों लॉज में गए खाना खाए और रूम में रुक गए इसके बाद युवक ने महिला की पास में पड़ी चुन्नी से गला दबाकर और कपड़ा मुंह में दबाकर हत्या कर दी और कमरा बंद करके मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने आईटी सेल और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपी युवक को आमला से गिरफ्तार किया है. इस अमला गई पुलिस टीम जिसमें सहायक उप निरीक्षक द्वारका पाल, रजनीश सोनी, आरक्षक जय सिंह बघेल, अभिषेक बघेल, और पुलिस स्टाफ का सहयोग रहा आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
विवेचना दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये. थाना अमरवाड़ा की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि, आरोपी हरीश पिता सुरेशचंद्र चौधरी उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेहजम थाना नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. का करीब तीन साल पहले मजदूरी करने छिंदवाड़ा आया था. करीब दो वर्ष पूर्व खमरा रोड अमरवाड़ा में वेयर हाऊस के निर्माण कार्य में मजदूरी से काम करने आया था. उसी समय आरोपी की मुलाकात ग्राम खमरा राजाराम निवासी संतकुमारी इनवाती से हुई थी जो वहीं वेयरहाऊस में मजदूरी से काम करने आती थी उसके पश्चात दोनों की मोबाईल फोन से लगातार बातें होने लगी, उसके बाद से आरोपी मृतिका संतकुमारी इनवाती को अपने साथ खाना खिलाने के लिये प्रिया रेस्टारेंट अमरवाड़ा में लेकर जाता था और वहां पर सभी को अपनी पत्नि होना बताता था तथा कमरा लेकर रात्रि में रूकता था, इसी कारण रेस्टारेंट मालिक तथा वहां काम करने वाले मजदूरों से आरोपी की पहचान हो गई थी. वेयर हाऊस का काम पूरा होने के बाद आरोपी कस्बा चांद के पास स्थित ग्राम हरनाखेड़ी में स्थित शुगर मिल में काम करने चला गया था.
इसी दौरान आरोपी लगातार मृतिका से मोबाईल फोन के माध्यम से बात करता था, और बीच-बीच में उससे मिलने अमरवाड़ा आया करता था. दिनांक 05/01/25 को आरोपी मृतिका संतकुमारी के कहने पर उससे मिलने अमरवाड़ा आया और बस स्टैण्ड अमरवाड़ा से दोनों प्रिया रेंस्टारेंट गये. जहां पर किराये से एक कमरा (रूम नं. 103) लेकर दोनों रूके, जहां संतकुमारी आरोपी से कहने लगी कि, मुझे तुम्हारे साथ रख लो, मैं तुम्हारे साथ रंहूगी, मुझे यहां नहीं रहना है, फिर आरोपी ने मृतिका संतकुमारी के साथ शारीरिक सबंध बनाया उसके बाद संतकुमारी को समझाने लगा कि, मैं तुम्हे अपने साथ नही रख सकता मेरे भी बीबी बच्चे है तब संतकुमारी ने आरोपी की बात नही मानी और उसके साथ रहने की जिद कर विवाद करने लगी, तब गुस्से में आकर आरोपी ने संतकुमारी के स्कार्फ से उसका गला घोंटकर मार डाला तथा सुबह मौका देखकर कमरे का दरवाजा में बाहर से ताला लगा कर चाबी अपने साथ में लेकर बस से चांद चला गया. दूसरे दिन सुबह अपने घर लखीमपुर यु.पी.जाने के निकल गया. जिसे पुलिस द्वारा आमला जिला बैतूल से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी हरीश चौधरी से पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया है, आरोपी से मृतिका का मोबाईल फोन एवं जेवरात जप्त किये गये.