पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम दीघावानी (अमरवाड़ा) में गांजा के हरे पौधों की खेती कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है अमरवाड़ा पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा रविंद्र मिश्रा और थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
दिनांक 18/12/2024 को चौकी प्रभारी सिंगोड़ी पंकज राय को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील पिता राजा इनवाती (25 वर्ष) निवासी ग्राम दीघावानी अपने घर के पीछे बाड़ी में गांजा के हरे पौधों की खेती कर रहा है.सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 18 किलो 108 ग्राम गांजे के हरे पौधे, जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है, को जब्त किया.
गिरफ्तारी और मामला दर्ज
आरोपी सुनील इनवाती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
पुलिस टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमरवाड़ा राजेंद्र धुर्वे, चौकी प्रभारी सिंगोड़ी पंकज राय, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार सनोडिया, प्रधान आरक्षक रामदयाल मरावी, आरक्षक सुजान सिंह, इकलेश, गुरमुख, पीयूष, दिव्या, और शिवशंकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.