छिंदवाड़ा : अमरवाड़ा पुलिस ने आज बाइक चोरी का बड़ा खुलाया किया है। दो आरोपियों ने पूछताछ में 11 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. इनके बताए स्थान से पुलिस ने सभी बाइक बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों से अभी पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार जिले में एसपी अजय पाण्डे, एएसपी एपी सिंह ने लगातार अपराधों की पतासाजी एवं अवैध कामों की रोकथाम के लिए लगातार निर्देश दिये हैं. जिसके बाद 23 दिसम्बर को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमरवाड़ा से नरसिंहपुर रोड जेल तिराहा पर 2 व्यक्ति बिना नंबर की ग्रे रंग की होंडा साइन बाइक से घूम रहे हैं. जो लोगों को कम दाम में बाइक बेचने की बात कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने गवाहों की उपस्थिति में उक्त संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया. उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज नागवंशी, रोहित उर्फ रमेश चन्द्रपुरी बताया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दोनों से दस्तावेज के संबंध में पूछताछ पर कोई दस्तावेज नहीं बताए. इसके बाद दोनों संदेहियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ की. जो इन्होंने नागपुर एवं भोपाल तरफ से चोरी करना बताया. संदेह होने पर आरोपीगणों से पूछताछ करने इनके कब्जे से कुल 11 मोटरसायकल अलग अलग कंपनियों की बिना नंबर जप्त की गई है. आरोपीगणों फिलहाल आरोपीगणों से और भी पूछताछ की जा रही है.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपितयों में रोहित उर्फ रमेश चन्द्रपुरी पिता गुनाराम चन्द्रपुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोठार (दुर्गा चौक) थाना देहात का रहने वाला है. वही दूसरा नीरज नागवंशी पिता शिवकुमार नागवंशी उम्र 21 साल निवासी उमरिया (पढ्यार ढाना) थाना अमरवाड़ा का रहने वाला है.
इनकी रही भूमिका
थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मार्को, सउनि करतारसिंह बघेल, प्र.आर. रामगनेश तिवारी, प्र.आर. जयसिंह बघेल, प्र. आर. प्रवीण श्रीवास्तव, आरक्षक अभिषेक बघेल, आरक्षक महेश उइके, सैनिक देवेन्द्र सूर्यवंशी की विशेष भूमिका रही.