गजब! 6 बच्चों के बाद कराई नसबंदी, अब पैदा हो गया 7वां बच्चा; महिला का परिवार परेशान

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बार फिर परिवार नियोजन अभियान फेल हो गया है. यहां नसबंदी के बावजूद भी एक महिला को सातवां बच्चा हुआ है. अब महिला के पति ने नसबंदी करने वाले डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है. वहीं मामला गरमाते देख जिले के स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है. मामला मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में शेखवा गांव की रहने वाली गीता मुसहर को पहले से छह बच्चे हैं. छठां बच्चा पैदा होने के बाद गीता ने तीन साल पहले नसबंदी कराई थी. गीता और उनके पति राजकुमार निश्चिंत थे कि अब उन्हें बच्चा नहीं होगा. इसी बीच बुधवार की सुबह गीता के पेट में दर्द शुरू हो गया और उन्हें एंबुलेंस से महिला हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है.

डॉक्टरों के मुताबिक डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उधर, जैसे ही डॉक्टरों ने गीता के पति राजकुमार को उन्हें एक और बेटी होने की सूचना दी, वह पहले तो हैरान रह गए. बाद में उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. कहा कि जब उनकी पत्नी का तीन साल पहले नसबंदी हुआ तो आज उसे डिलीवरी कैसे हो सकती है. ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले राजकुमार ने कहा कि उनके छह बच्चे पहले से हैं. इनका ही पालन पोषण वह मुश्किल से कर रहे थे. अब इस सातवें बच्चे का पालन पोषण कैसे होगा.

जवाबदेही से बचते नजर आए डॉक्टर

उन्होंने नसबंदी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इतने में सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया. इस संबंध में जानकारी होने पर मीडिया के लोग भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए. हालांकि बाद में सीएमओ डॉ. सीएल वर्मा ने फोन पर बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी. यदि इसमें किसी तरह का चूक पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

 

Advertisements
Advertisement