सावन के पहले दिन धमतरी में अद्भुत दर्शन: फ्रिज से प्रकट हुआ ‘बर्फानी बाबा’, श्रद्धालुओं ने माना शिव का चमत्कार…घर में उमड़ी भीड़

धमतरी: सावन माह के पहले सोमवार पर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखी और आस्था से जुड़ी घटना सामने आई है. यहां शहर के बनियापारा क्षेत्र में रहने वाली पूजा फुटान के घर के फ्रिज में बर्फ से शिवलिंग जैसी आकृति का निर्माण हुआ है. इसे देख न केवल पूरा परिवार भावविभोर हो गया, बल्कि आसपास के श्रद्धालु भी दर्शन के लिए उनके घर उमड़ने लगे हैं. लोगों का मानना है कि यह अमरनाथ के “बर्फानी बाबा” का प्रतीक है और इसे ईश्वरीय चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है.

पूजा फुटान ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह और उनके पति अरुण फुटान उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिए गए हुए थे. रविवार की सुबह जब पूजा ने घर लौटकर फ्रिज खोला, तो देखा कि बर्फ अपने आप शिवलिंग का आकार ले चुकी है. यह दृश्य देखकर वह चकित रह गईं और तत्काल परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया.

घर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

इस आकृति को शिव का आशीर्वाद मानते हुए परिवार ने विधिवत पूजा और आरती शुरू कर दी. बच्चों ने तिलक लगाया और ‘बर्फानी बाबा’ से आशीर्वाद मांगा. धीरे-धीरे यह खबर पूरे मोहल्ले और सोशल मीडिया पर फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा फुटान के घर पहुंचने लगे और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ दर्शन करने लगे.

घर बना ‘छोटा अमरनाथ’

पूजा फुटान का कहना है कि सावन जैसे पवित्र माह में इस तरह का दिव्य दर्शन मिलना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उन्होंने भावुक होकर कहा कि जहां लोग अमरनाथ की कठिन यात्रा कर बर्फानी बाबा के दर्शन करते हैं, वहां हमें यह अनुभव घर बैठे ही मिल गया. यह शिव की साक्षात कृपा है.

परिवार ने यह निर्णय लिया है कि पूरे सावन मास तक प्रतिदिन पूजन-अर्चन और आरती की जाएगी. श्रद्धालु भी इस स्थान को ‘छोटा अमरनाथ’ मानकर पूजन के लिए आ रहे हैं. इस अनोखी घटना ने लोगों की श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर दिया है और बनियापारा का यह घर अब शिवभक्तों के लिए एक आस्था का केन्द्र बनता जा रहा है.

Advertisements
Advertisement