Left Banner
Right Banner

गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी दिक्कत, दाईं का कर दिया ऑपरेशन

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में डॉक्टरों ने ऐसी लापरवाही की है, जिससे पूरा मेडिकल प्रोफेशन शर्मसार है. दरअसल यहां एक अस्पताल में अपने बाएं आंख के इलाज के लिए आए 7 साल के मासूम को बेहोश कर उसके दाहिने आंख का ऑपरेशन कर दिया गया है. यही नहीं, डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन के ना पर बच्चे के परिजनों से 45 हजार रुपये भी वसूल लिए हैं. ऑपरेशन के बाद जब बच्चा डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचा तो परिजनों ने ध्यान दिया.

इसके बाद इस संबंध में सीएमओ को शिकायत दी गई है. परिजनों ने बताया कि बच्चे के बाएं आंख में दिक्कत थी. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी. इसके लिए पहले अस्पताल में 45 हजार रुपये जमा करा लिए गए. इसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती किया और ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर दाहिनी आंख का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जब बच्चे को छुट्टी दे दी तो परिजन उसे लेकर घर पहुंचे.

आनंद स्पेक्ट्रम अस्पताल का मामला

वहां परिजनों ने ध्यान दिया तो पता चला कि बाएं की जगह दाहिनी आंख का ऑपरेशन हुआ है. इसके बाद परिजनों ने पहले तो अस्पताल पहुंच कर हंगामा किया. इसके बाद सीएमओ ऑफिस पहुंच कर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दी. मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा 1 स्थित आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कराई जा रही है.

Advertisements
Advertisement