भिंड के बेटे का कमाल! स्वदेश शर्मा बने पांचवीं बार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता

भिंड : जिले के माटी में जन्मे लाल ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर भिंड से लेकर प्रदेश तक अपनी बेबाक व मुखर वाणी की दम पर अपने काम का लोहा मनवाया और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर काम करने बाले स्वदेश शर्मा को मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के द्वारा पुनः पांचवीं बार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता की कमान सौंपी गई है.

Advertisement

 

 

दरअसल पिछले दस वर्षों से लगातार प्रदेश प्रवक्ता की जवाबदेही संभालकर कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा जताकर आमजन की आबाज को बुलंद करने बाले स्वदेश शर्मा को पांचवी बार प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के पद से नवाजा गया.

 

 

हालांकि उनकी इस पद पर नियुक्ति होने के बाद उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी को में पूर्ण ईमानदारी और लगन के साथ निभाउंगा और पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा.

Advertisements